Biz & Expo

शुरुआती कारोबार में अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक बुरी तरह धाराशायी 

शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक बुरी तरह धाराशायी हो गए। कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप की लिस्टेड 7 कंपनियों में से कोई भी हरे निशान पर नहीं है।

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में ही अडानी ग्रुप की कंपनियों के स्टॉक बुरी तरह धाराशायी हो गए। कारोबार के दौरान अडानी ग्रुप की लिस्टेड 7 कंपनियों में से कोई भी हरे निशान पर नहीं है। सब बुरी तरह पस्त नजर आ रहे हैं।

अडानी पावर के स्टॉक में लोअर सर्किट लग गया है और यह 5 फीसदी टूटकर 390.40 रुपये के स्तर पर है। जबकि, अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में 4.25% की गिरावट दिख रही है और यह 2310.45 रुपये के स्तर पर आ पहुंचा। 

अडानी पोर्ट्स की बात करें तो 822.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा है।। एक दिन पहले के मुकाबले 1.23% की गिरावट दिख रही है। वहीं, अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक की बात करें तो मंगलवार को 3023.65 रुपये पर बंद हुआ। आज शुरुआती कारोबार में 1.16 फीसद गिरकर 2995.45 के स्तर पर आ गया है।

अडानी विल्मर के स्टॉक में भी बिकवाली हावी रही और यह 3.54% लुढ़क कर 665.60 रुपये के स्तर पर आ गया है। अडानी ट्रांसमिशन स्टॉक का भाव 3487.85 रुपये पर है और यह 2.91 फीसद टूट चुका है।इसी तरह, अडानी टोटल गैस के स्टॉक में 2.21% की गिरावट है। यह स्टॉक 3355 रुपये के स्तर पर आ गया है। 

गिरावट की वजह क्या है: अडानी समूह की कंपनियों में गिरावट की वजह एक रिपोर्ट है। दरअसल, Fitch रेटिंग्स की क्रेडिटसाइट्स ने अडानी समूह की तरक्की पर सवाल खड़े किए हैं। ग्रुप की बैलेंश शीट से लेकर कर्ज और आक्रामक विस्तार नीति पर भी चिंता जाहिर की गई है। 

Related Articles

Back to top button
Event Services