Uttar Pradesh

शादी पार्टी और मीटिंग के लिए जल्दी तैयार होंगे होटल

होटल लीनेज हिल्टन और नोवेटल में रूम सर्विस शादी पार्टी व मीटिंग की बुकिंग शुरू कर दी

कोरोना के कारण करीब 3 महीने से बंद पड़े शहर के अधिकांश होटल अब बुकिंग करने लगे हैं गोमती नगर के होटल लीनेज हिल्टन और नोवेटल में रूम सर्विस शादी पार्टी व मीटिंग की बुकिंग शुरू कर दी गई है होटल व्यवसाय के अनुसार विवाह व अन्य आयोजन की बुकिंग के लिए ग्राहकों को प्रशासन से अनुमति पत्र लाना होगा प्रशासन के अनुमति पत्र मिलने के बाद बुकिंग ली जाएगी होम डिलीवरी और मैरिज बुकिंग पर जोर गोमती नगर के होटल लीनेज के मालिक श्याम कृष्ण ने बताया कि  होम डिलीवरी फूड की काफी मांग है अब तो लोगों शादी के लिए भी बुकिंग करवा रहे हैं इस माह तीन शादियां बुक की जा चुकी हैं इसमें 30 लोग शिरकत कर सकते हैं शादी में बफे सिस्टम रहेगा इसमें कम से कम स्टाफ की जरूरत रहेगी

नवंबर दिसंबर के लिए एडवांस बुकिंग शुरू

गोमती नगर के फेयरफील्ड मैरियटके मैनेजर संजीव मंडल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद 14 जून से शादी शुरू हो चुकी है इसके अलावा इस महीने 3 शादियां होंनी नवंबर दिसंबर के लिए एडवांस बुकिंग भी शुरू हो गई इस दौरान ग्राहकों को सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने बताया कि अनलॉक  के बाद सभी सुविधाएं डिजिटल की गई हैं

बारातियों को थर्मल स्क्रीनिंग होगी,,

गोमती नगर के नोवोटल होटल के प्रबंधक सुनील वर्मा ने बताया कि होम डिलीवरी की मांग काफी है शादी में कुल 25 लोग शिरकत करेंगे 5 लोग का स्टाफ होटल से होंगे शादी के खाने को लेकर जहां लोगों में सामान डिमांड है वही डेकोरेशन भी सम्मान ही रहेगा होटल के मुख्य द्वार पर बारातियों और घरातियों थर्मल स्क्रीनिंग और मास्क तो होगा ही खाने-पीने से लेकर बैठने तक बैठने तक में गाइडलाइन का पालन रहेगा

सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करेंगे

गोमती नगर के होटल हिल्टन के प्रबंधक जयाजीत चक्रवर्ती ने बताया होटल में प्रवेश के साथ ही व्यक्ति को और सामान को सैनिटाइजेशन होगा थर्मल स्कैनर से शरीर का तापमान जांचा जाएगा  सैनिटाइजेशन के लिए टच फ्री मशीन उपलब्ध रहेगी बुकिंग के लिए अपनी ट्रैवल हिस्ट्री घोषित करना अनिवार्य होगा

रात में 9:00 बजे के बाद आने पर रोक रहे

 उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के महासचिव गिरीश ओबरॉय ने बताया कि प्रदेश में सभी होटल में डिनर के लिए लोगों में काफी फोन आ रहे हैं लेकिन रात 9:00 बजे के बाद हम लोगों को आने से मना कर रहे हैं हालांकि इसमें थोड़ी सी छूट मिले और सरकार को चाहिए कि होटल का समय 9:00 से बढ़ाकर 11:00 बजे तक किया जा

 

Related Articles

Back to top button