Government

विवेक गुप्ता बने पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक…

विवेक गुप्ता बने पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक...

पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल
प्रेस विज्ञप्ति
नवागत अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर)
बरेली 18 जनवरी, 2021ः श्री विवेक गुप्ता ने पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) का पदभार 18 जनवरी, 2021 को ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व आप उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर में वित्त सलाहकार एवं मुख्य लेखा अधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
श्री विवेक गुप्ता धामपुर, जिला बिजनौर के मूलरूप से रहने वाले हैं। आई.आई.टी., बनारस हिंदू यूनीवर्सिटी से वर्ष-1993 में इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग में बी.टेक की उपाधि प्राप्त करने उपरांत आपने वर्ष-1997 में भारतीय रेल लेखा सेवा के माध्यम से रेलवे में पदार्पण किया। रेल सेवा में आने पूर्व आप भारतीय टेलीफोन लिमिटेड में अधिशाषी अभियंता एवं लार्सन एंड टुर्बो, मुम्बई में इंजीनियर के पद पर अपनी सेवायें प्रदान कर चुके हैं।
भारतीय रेल सेवा में पदार्पण के उपरांत आपने उत्तर रेलवे के मुरादाबाद, अम्बाला एवं लखनऊ मंडलों; उत्तर मध्य रेलवे के आगरा व झांसी मंडलों तथा उत्तर पश्चिम रेलवे के कोटा मंडल पर कई पदों का कार्य निवहन सफलता पूर्वक कर चुके हैं। आपके द्वारा रनिंग कर्मचारियों के वेतन एवं भत्तों के लिए विकसित किए गए एप को सी.एम.एस. से जोड़कर टच स्क्रीन टर्मिनल लगाये जाने पर रेल मंत्री पुरस्कार से वर्ष-2009 में पुरस्कृत किया जा चुका है। साथ ही रेल कर्मी मोबाइल एप एवं नई पद्धतियों को विकसित करने एवं उनको अमल में लाने हेतु आपको महाप्रबंधक स्तर पर वर्ष 2015 एवं 2016 पुरस्कृत किया जा चुका है। आपको साइक्लिंग, रनिंग एवं बैडमिंटन खेल में गहन अभिरुचि है।
आपको रेल प्रबंधन का गहन अनुभव प्राप्त है तथा आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं।

Related Articles

Back to top button