विटामिन सी की कमी के कारण हो सकती है ये खतरनाक बीमारी,इससे बचने के लिए जरुर करें ये काम
विटामिन-सी हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा जरूरी है. क्योंकि, यह शारीरिक स्वास्थ्य को कई प्रकार से प्रभावित करता है. आपके बालों से लेकर हड्डियों तक विटामिन-सी की जरूरत होती है. इस विटामिन की भारी कमी (vitamin c deficiency) के कारण आपको एक खतरनाक बीमारी भी हो सकती है. आइए इस बीमारी के बारे में और विटामिन-सी की कमी पूरी करने वाले फूड्स के बारे में जानते हैं.
विटामिन-सी की कमी के लक्षण क्या हैं?
हेल्थलाइन के मुताबिक, शरीर में विटामिन-सी की कमी के कारण निम्नलिखित लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
स्कर्वी जैसी खतरनाक बीमारी
जब शरीर में विटामिन-सी की भारी कमी हो जाती है, तो उसे स्कर्वी कहा जाता है. जिसमें पैरों में दर्द, दांत टूटना, मसूड़ों में छाले, अचानक ब्लीडिंग होना, एनीमिया, थकान, कमजोरी, घुटनों में दर्द आदि समस्याएं होने लगती हैं. इतिहास में ऐसे कई मामले देखे गए हैं, जिसमें स्कर्वी के कारण मौत हुई हो. हालांकि, वर्तमान में इसके मामले काफी दुर्लभ हैं.
पूरे दिन थकान रहना और खराब मूड
विटामिन-सी की कमी के कारण होने वाले सबसे शुरुआती लक्षणों में पूरे दिन थकान व कमजोरी रहना और मूड खराब रहना शामिल हैं. इस समस्या को दूर करने के लिए आप डॉक्टर की सलाह पर विटामिन-सी सप्लीमेंटका सेवन कर सकते हैं.
अनहेल्दी स्किन
त्वचा के लिए विटामिन-सी कोलोजन बनाने का कार्य करता है. जिससे त्वचा स्वस्थ और जवान दिखती है. वहीं, इस विटामिन की कमी के कारण ड्राई स्किन, डैमेज स्किन, झुर्रियां, दाग-धब्बे, ढीली त्वचा आदि समस्याएं हो सकती हैं.
अन्य मुख्य लक्षण
- घावों का धीरे सही होना
- दांतों की कमजोरी
- कमजोर हड्डियां
- दांतों व मसूड़ों से खून आना
- इम्यून सिस्टम कमजोर होना
- कमजोर बाल
- खून की कमी, आदि
विटामिन-सी देने वाली चीजें
हेल्थलाइन के मुताबिक, पुरुषों को रोजाना 90 एमजी और महिलाओं को हर दिन 75 एमजी विटामिन-सी की जरूरत होती है. जिसके लिए निम्नलिखित फूड्स का सेवन किया जा सकता है.
- नींबू
- संतरा
- ब्रॉकली
- पपीता
- अमरूद
- शिमला मिर्च
- कीवी
- लीची, आदि
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601