लखनऊ के नेशनल कालेज में शुरू हुई पीजी प्रथम सेमेस्टर परीक्षाएं,करना होगा इन गाइडलाइन का पालन
नेशनल पीजी कालेज में बुधवार से पीजी प्रथम सेमेस्टर के साथ-साथ बीकाम आनर्स सहित विभिन्न कोर्सों की परीक्षाएं शुरू हो गईं। सुबह गेट पर विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार प्रवेश दिया गया । इस दौरान उनकी जांच भी की गई। कोविड वैक्सीन की दोनों डोज का प्रमाण पत्र भी देखा गया। परीक्षा कक्ष में भी दूर-दूर बैठाया गया।
सुबह 9.30 बजे से एमकाम प्रथम सेमेस्टर के साथ एमए जॉग्रफी, पॉलिटिकल साइंस, एंथ्रोपोलॉजी, इकोनामिक्स, इंग्लिश प्रथम सेमेस्टर, एमवाक बैंकिंग, एमवाक सॉफ्टवेयर प्रथम सेमेस्टर, बीवाक, बीकाम आनर्स, बीबीए, बीबीए एमएस और बीसीए तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा आयोजित की गई। कालेज प्रशासन के मुताबिक नकल रोकने के लिए गेट पर ही विद्यार्थियों की तलाशी ली गई। दोपहर 1.30 बजे से दूसरी पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी। प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पालियों को मिलाकर 500 विद्यार्थी शामिल हो रहे हैं।
लवि : बीए पब्लिक पालिसी (आनर्स) की परीक्षाएं 19 से
लखनऊ विश्वविद्यालय ने देर शाम डा. शंकर दयाल शर्मा इंस्टीट्यूट आफ डेमोक्रेसी में संचालित बीए पब्लिक पालिसी (आनर्स) पांचवें सेमेस्टर (रेगुलर, बैक पेपर, एग्जेंप्टेड, इंप्रूवमेंट) का परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर जारी कर दिया। यह परीक्षाएं 19 फरवरी से तीन मार्च तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी। जारी कार्यक्रम के अनुसार 19 फरवरी को डिसेंट्रलाइज्ड गवर्नेंस : इंस्टीट्यूशन एंड पब्लिक पालिसी, 22 फरवरी-फेडरलिस्म इन इंडिया, 25 फरवरी-जेंडर इश्यूज, 28 फरवरी-इशूज आफ कंटेम्प्रेरी रेलेवंस और तीन मार्च को एथिक्स, पब्लिक एंड गवर्नेंस विषय की परीक्षा होगी।
लवि ने जारी किए परीक्षा परिणाम
लखनऊ विश्वविद्यालय ने दिसंबर-2021 के नियमित व बैक पेपर परीक्षाओं के अंतर्गत कुछ विषयों के परिणाम जारी कर दिए। इनमें बीबीए एमएस पांचवां सेमेस्टर, बीपीए चौथा वर्ष सातवां सेमेस्टर, बीपीए द्वितीय वर्ष तीसरा सेमेस्टर और बीपीए तृतीय वर्ष पांचवें सेमेस्टर के परिणाम शामिल हैं। परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि विद्यार्थी अपने परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.lkouniv.ac.in एवं exam.luonline.in पर देख सकते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601