Social

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत रू 12 अरब 31 करोड़ से अधिक की धनराशि की स्वीकृति की गयी प्रदान


उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशों के क्रम में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत अनुदान संख्या-13 (सामान्य मद) में केन्द्रांश (60 प्रतिशत) धनराशि रूपये 73896.83 लाख, जिसके सापेक्ष मैचिंग राज्यांश (40 प्रतिशत) धनराशि रू0 49264.55 लाख, कुल धनराशि रूपये 123161.38 लाख (रूपये बारह अरब इक्कतीस करोड इकसठ लाख अडतीस हजार मात्र) की स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस सम्बन्ध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन, ग्राम्य विकास विभाग द्वारा जारी कर दिया गया है।
जारी शासनादेश में ग्राम्य विकास विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि धनराशि का आहरण एवं व्यय, योजना विषयक गाइड लाइन/दिशा निर्देश तथा इस संबंध में समय-समय पर निर्गत दिशा-निर्देशों का अनुपालन किया जाए।

Related Articles

Back to top button