Uttarakhand

रात सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्‍कर में प्राइवेट बस ने तीन बाइकों को रौंदा,हादसे में महिला गंभीर घायल 

देहरादून पावटा हाईवे पर सेलाकुई बाजार में देहरादून से आ रही प्राइवेट बस रोड पार कर रही एक महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर तीन बाइकों को रौंदती हुई रुकी। बस ने इसी बीच रोड पार कर रही महिला राम लक्ष्मी निवासी बंजारा गली सेलाकुई को टक्कर मारकर गंभीर घायल कर दिया।

फरार चालक की तलाश कर रही पुलिस

पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा कर दिया है, जबकि गंभीर घायल महिला को उपचार के लिए सेलाकुई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस फरार चालक की तलाश कर रही है। जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात देहरादून से विकासनगर आ रही प्राइवेट बस जैसे ही सेलाकुई पहुंची तो रोड पार कर रही राम लक्ष्मी निवासी बंजारा गली सेलाकुई बस की चपेट में आ गई।

तीन बाइकों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया

महिला को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हुई प्राइवेट बस ने रोड किनारे खड़ी तीन बाइकों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। चालक बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मनमोहन सिंह नेगी मय पुलिस बल के मौके पर पहुंचे।

बस को पुलिस ने कब्जे में लिया

घायल महिला को आपातकालीन सेवा 108 के माध्यम से सेलाकुई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बस को पुलिस ने कब्जे में लेकर थाना परिसर में खड़ा कराया। थानाध्यक्ष के अनुसार इस संबंध में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है।

रुड़की: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार फैक्ट्रीकर्मी की मौत

मंगलवार की रात को रहीमपुर फाटक के पास एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार फैक्ट्रीकर्मी की मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के आजादनगर कालोनी निवासी युद्धवीर सिंह  लाठरदेवा स्थित ग्लास फैक्ट्री का कर्मचारी था। मंगलवार रात को वह ग्लास फैक्ट्री से ड्यूटी कर आ रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक शिवपुरम कालोनी के पास स्थित रहीमपुर रेलवे फाटक के पास पहुंची तो एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।

हादसे के बाद आरोपित चालक वाहन समेत फरार हो गया। हादसा होते देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। हादसे में घायल हुए फैक्ट्रीकर्मी युद्ववीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा, जहां पर चिकित्सकों ने फैक्ट्रीकर्मी को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आरोपित वाहन चालक की तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक एश्वर्य पाल ने बताया कि तहरीर मिलने पर पुलिस मुकदमा दर्ज करेगी।

Related Articles

Back to top button