राजभर समाज सम्मेलन में योगी ने कहा- देश को मोदी की जरूरत..
लखनऊ.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया सभागार में राजभर समाज के सम्मलेन में शिरकत की। सीएम ने राष्ट्रवाद के पथ पर बढ़ते रहने के लिए राजभर समाज को शुभकामनाएं भी दीं। इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज की पीढ़ी के लिए महाराजा सुहेलदेव अनुकरणीय हैं। महाराजा सुहेलदेव ने महमूद गजनवी के भांजे सैयद सालार मसूद गाजी को मारकर हिंदू धर्म की रक्षा की, लेकिन सुहेलदेव का नाम इतिहास से हटा दिया गया। उनकी गाथा चित्तौड़ की माटी में आज भी गाई जाती है।सीएम योगी ने कहा, आज देश को मोदी जैसे शख्सियत की जरुरत है। यह आप लोग तय करिए कि सुहेलदेव को याद करने वाले के साथ रहेंगे या गजनवी का साथ देने वाले के साथ। उन्होंने कहा कि चित्तौड़ में सुहेलदेव की भव्य प्रतिमा बननी चाहिए। पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाकर प्रधानमंत्री ने उन्हें न्याय दिलाने का काम किया है। पिछड़े वर्ग के 35 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति एकमुश्त दी है और छुटे छात्रों के लिए व्यवस्था की है। 2 अक्टूबर को पहली किस्त और 26 जनवरी को दूसरी किस्त सबको मिल जाएगी।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601