Social

राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में भगवान धनवन्तरि जयंती एवं नौवां आयुर्वेद दिवस मनाया

आयुर्वेद उŸाम स्वास्थ्य एवं समृद्धि का आधार है। यह सिर्फ उपचार की विधा ही नहीं अपितु निरामय रहने का मार्ग भी है। वर्तमान में लोगो को पर्यावरण, खानपान एवं गलत जीवन शैली के कारण विभिन्न रोगों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आयुर्वेद को अपनाकर शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन जीया जा सकता है। उक्त बाते प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ‘‘दयालू‘‘ ने कही।
श्री दयालू आज नौवे आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज टूडियागंज लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
श्री मिश्र ने कहा कि आज दुनियां के 150 से अधिक देशों में आयुर्वेद दिवस मनाय जा रहा है। विश्व के 24 देशों में आयुर्वेद को उपचार पद्धति के रूप में मान्यता है। हमारे प्रधानमंत्री ने कई परम्परागत उपचार पद्धतियों को समेकित कर आयुष के रूप में प्रोत्साहित किया है। जिस तरह हमारे प्रधानमंत्री और हमारे प्रदेश के मुख्य मंत्री जी आयुष को प्रोत्साहित कर रहे हैं, हम कह सकते है कि आने वाले समय आयुष का है।
उल्लेखनीय है कि आज पूरे देश में भगवान धनवन्तरि जयन्ती व नौवा आयुर्वेद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर राजधानी लखनऊ में भी बाइकरैली पोस्टर एवं वाद विवाद प्रतियोगिता सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा प्रधानमंत्री जी का वर्चुअल सम्बोधन सुना गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने आयुष व चिकित्सा संबंधी विभिन्न योजनाओं का वर्चुअली लोकार्पण भी किया।
राजकीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉॅलेज, लखनऊ में आयोजित कार्यक्रमो में विशेष सचिव आयुष श्री हरिकेश चौरसिया, महानिदेशक आयुष मानवेंद्र सिंह, मिशन निदेशक आयुष श्री महेन्द्र वर्मा सहित आयुष विभाग के उच्चाधिकारी एवं चिकित्सक उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button