Entertainment

रजनीकांत ने राजनीति को कहा अलविदा, कभी ना आने का लिया फैसला

सुपरस्टार रजनीकांत ने रजनी मक्कल मंद्रम के पदाधिकारियों से बातचीत की और  इसके बाद राजनीति में कभी ना आने का फैसला लिया है. रजनीकांत ने अपनी पार्टी ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ को खत्म कर दिया है. इसी के साथ रजनीकांत ने कहा है कि वह राजनीति में कदम नहीं रखेंगे. रजनीकांत की ओर बताया गया है कि बनाया गया संगठन अब रजनी रसीगर नरपानी मंदराम के नाम से जनता की भलाई के लिए काम करेगा.

रजनीकांत का बयान

‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी को खत्म करते हुए रजनीकांत ने कहा, ”भविष्य में राजनीति में आने की मेरी कोई योजना नहीं है. मैं राजनीति में कदम नहीं रखने वाला हूं.” रजनीकांत ने ये फैसला ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद लिया है. रजनीकांत ने अपने प्रशंसकों के साथ भी बैठक की है.

रजनीकांत की राजनीति पर कयास 

बता दें कि दिसंबर 2020 में रजनीकांत ने राजनीति में ना आने का एलान किया था. हालांकि इसके बाद उन्होंने इस पर दोबारा से विचार करने की बात कही थी. ऐसे में तमाम तरह के कयास लगाए  जा रहे थे. वहीं अब रजनीकांत ने सभी कयासों पर पूर्ण विराम लगाते हुए भविष्य में कभी राजनीति में ना आने की बात कही है. 

Related Articles

Back to top button