Education

यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य और सीडीएस 2 परीक्षा परिणाम किया घोषित,देखे पूरी डेटल

यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट (Engineering Service Examination, UPSC ESE Mains Result 2021) घोषित हो गया है। संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने ईएसई मेंस परिणाम की सूचना ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की है। इसके अनुसार, जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर परिणाम देख सकते हैं। इसके अलावा अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है।

UPSC ESE Mains Result 2021:यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

नतीजे देखने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को सबसे पहले संघ लोक सेवा आयोग, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध ‘न्यूज एंड इवेंट’ सेक्शन में जाएं। इसके बाद उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “UPSC Engineering Services ESE Mains Result”। इसके बाद आपके सामने पीडीएफ फाइल खुलकर आएगी, उसको डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट भी लेकर रख लें।

उम्मीदवार ध्यान दें कि, चयनित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार राउंड के लिए संघ लोक सेवा आयोग डीएएफ फॉर्म 27 दिसंबर, 2021 से ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं। वहीं नतीजों से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

यूपीएससी सीडीएस 2 लिखित परीक्षा परिणाम जारी

संघ लोक सेवा आयोग ने इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा रिजल्ट के अलावा, सीडीएस 2 लिखित परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है। 14 नवंबर को आयोजित हुई कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज 2 (सीडीएस) परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यूपीएससी पर उपलब्ध आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, कुल 6,845 उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है और अब यह अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए पात्र हैं। ये उमीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं। 

Related Articles

Back to top button