मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री ईके मावलोंग बेटे और सहायक प्रोफेसर की कार में आग,जलकर हुई दोनों की मौत
मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री ईके मावलोंग (E. K. Mawlong) के बेटे और सहायक प्रोफेसर की शनिवार को कार में आगे लगने से जलकर मौत हो गई। घटना राज्य के री-भोई जिले में घटी। यह जानकारी पुलिस ने दी। बंशान लिंगदोह इंफाल स्थित केंद्रीय कृषि विवि से संबद्ध एक कालेज में सहायक प्रोफेसर थे। वे मौजूदा कांग्रेस विधायक जार्ज लिंगदोह के भाई भी थे।
पुलिस ने कहा कि उनका शव, शिलांग-गुवाहाटी राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरान में कार के अंदर जला मिला। उनके परिवार ने हादसे की पुष्टि की है। री-भोई जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब तक दमकल की गाडि़यां मौके पहुंचीं, तब तक कार आग से पूरी तरह जल चुकी थी। घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601