
बरेली : अल्मा मातेर स्कूल बरेली की छात्रा महिका खन्ना ने एआईटीए नेशनल सीरीज टेनिस टूर्नामेंट में एक बार फिर दोहरी सफलता प्राप्त की है। महिला ने अंडर 16 गर्ल्स के खिताब के साथ – साथ डबल्स खिताब पर भी अपना कब्जा जमाया है। महिका की जीत पर उनके पिता गगन खन्ना और मां रौली खन्ना, अल्मा मातेर स्कूल के चेयरमैन राजीव ढींगरा, डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढींगरा और प्रधानाचार्य पूनम ने बधाई दी है।



