Sports

विराट कोहली के लिए एक और बुरी खबर,बाबर ने कप्तान विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया 

भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप में कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है, लेकिन उसका पड़ोसी देश पाकिस्तान बेहतरीन फॉर्म में हैं. पाकिस्तानी टीम ने अपने चार मैच जीतकर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की कर ली है. पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने नामीबिया को 45 रन से हराते ही विराट कोहली का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आइए जानते हैं उन्होंने कौन सा रिकॉर्ड तोड़ा है.

बाबर ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कप्तान के तौर पर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 44 पारियों में 13 हॉफ सेंचुरी लगाई हैं. वहीं, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने नामीबिया के खिलाफ 49 गेंदों में 70 रन बनाए, जिससे उनके नाम  टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कप्तान के तौर पर 27 पारियों में 14 हॉफ सेंचुरी लगाई हैं. अब बाबर ने टी20 क्रिकेट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा हॉफ सेंचुरी लगाई हैं. मैच से पहले बाबर आजम और विराट कोहली एक पायदान पर खड़े थे.

बाबर के सबसे तेज 1000 T20I रन 

पाकिस्तान ने अपने चौथे मैच में टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 12 राउंड में नामीबिया को 45 रनों से हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटा लिया है. टीम को जीत दिलाने में पाकिस्तानी ओपनरों का अहम रोल रहा. बाबर ने 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके शामिल रहे. इस मैच में हॉफ सेंचुरी लगाते ही बाबर ने विराट कोहली को एक और मामले में पीछे छोड़ दिया है. वह साल में टी20 क्रिकेट में 1000 रन बनाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. 

एक कैलेंडर ईयर में T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान 

बाबर आजम        –    1007 रन साल 2021 में
केन विलियमसन   –    986 रन 2018 में 
विराट कोहली      –     973 रन 2016 में 
विराट कोहली      –     930 रन 2019 में 
डेविड वार्नर         –     910 रन 2016 में 

भारत बनाम अफगानिस्तान आज
आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय फैंस को उम्मीद होगी कि विराट कोहली इसमें बड़ी पारी खेलें. कोहली बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. जब वो अपनी लय में होते है तो किसी भी गेंदबाजी क्रम की बखिया उधेड़ सकते हैं. भारत को सेमीफाइनल की उम्मीद बनाए रखने के लिए ये मुकाबला जीतना बहुत ही जरूरी है. 

Related Articles

Back to top button
Event Services