Life Style

मसूर दाल का फेस पैक हर तरह के स्किन पर फायदेमंद, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

स्किन स्किन हो या ड्राय। स्किन पर कुछ इस्तेमाल करने से पहले बहुत सोचना पड़ता है इसके रिजल्ट को लेकर लेकिन मसूर दाल का फेस पैक हर तरह के स्किन पर है फायदेमंद। जानें कैसे करना है इसका इस्तेमाल।

भारतीय किचन में तुवर, चना, मूंग और मसूर ज़रूर तो बनती ही है। ये स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होती हैं लेकिन क्या आप जानते हैं मसूर दाल हमारी स्किन के लिए भी गजब फायदेमंद है। अगर आपके चेहरे पर पर अक्सर दाने और रैशेज की समस्या होती है। तो ऐसे में मसूर दाल से बने फेस पैक काफी हद तक इन समस्याओं को सुलझा सकते हैं। तो कैसे करना है इनका इस्तेमाल, आइए जानते हैं।

मसूर दाल और मेथी फेस पैक

ये फेस पैक पिंपल और एक्ने की समस्या से राहत दिलाता है।

ऐसे बनाएं फेस पैक 

– 2-3 चम्मच साबुत मसूर दाल को रात के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

– सुबह इसे पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें।

– चेहरे पर चेहरे पर लगाकर सूखने दें।

– ठंडे पानी से चेहरे धो लें और अपने चेहरे को थपथपा कर सुखा लें।

मसूर दाल फेस पैक

यह मसूर दाल फेस पैक ड्राय स्किन के लिए सबसे बेस्ट पैक है।

ऐसे बनाएं फेस पैक 

– 2 टीस्पून मसूर दाल को रात भर पानी नहीं दूध में भिगोएं।

– सुबह इसे पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें।

– चेहरे के साथ ही गर्दन पर भी समान रूप से लगाएं।

– 20 मिनट रखने के बाद धो दें।

मसूर दाल ब्राइटनिंग फेस पैक

इस फेस पैक के इस्तेमाल से आपकी त्वचा चमकने लगेगी। चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे दूर होंगे। इतना ही नहीं ड्रायनेस के साथ कील-मुहांसों की समस्या से भी राहत मिलेगी।

ऐसे बनाएं फेस पैक 

– मसूर दाल को रात भर के लिए पानी में भिगोकर रख दें।

– सुबह इसे पीसकर स्मूद पेस्ट बना लें।

– पेस्ट में 1 छोटा चम्मच कच्चा दूध और 1 छोटा चम्मच बादाम का तेल मिलाएं।

– इस फेस पैक को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं।

– इसे 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें।

– नॉर्मल पानी से धोने के बाद सॉफ्ट तौलिए से चेहरा पोंछे और फिर मॉयस्चराइजर लगा लें।

Related Articles

Back to top button