Uttarakhand

मसूरी में पर्यटकों की भयावह भीड़, जिला प्रशासन ने कैम्पटी फाल के लिए जारी किया आदेश

मसूरी के समीप कैम्पटी फॉल पर्यटक स्थल में पर्यटकों की भयावह भीड़ का वीडियो और तस्वीरें वायरल होने के बाद टिहरी जिला प्रशासन हरकत में आया है। गुरुवार देर रात टिहरी डीएम ने कैम्पटी फाल में चेक पोस्ट लगाने और सीमित संख्या में पर्यटकों के प्रवेश के आदेश जारी किए।

कोविड के मद्देनजर टिहरी जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि कैम्पटी फॉल से पहले चेक पोस्ट की स्थापना की जाएगी, जहां पर कोविड-19 के क्रम में चेकिंग की जाएगी। कैम्पटी फॉल वाटर पूल में आधे-आधे घंटे के अंतराल में 50-50 पर्यटकों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। 

साथ ही पर्यटक स्थल पर हूटर की भी व्यवस्था की जाएगी। ताकि 30 मिनट पूरा होने पर वाटर पूल में गए पर्यटक को वहां से वापस आने तथा दूसरे 50 पर्यटकों को वाटर पूल में प्रवेश का संदेश दिया जा सके। आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित हो इस हेतु जिलाधिकारी ने राजस्व और पुलिस विभाग की एक संयुक्त टीम के गठन के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services