बरेली: विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के तत्वाधान में स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन मनोहर भूषण इण्टर कालेज, नैनीताल रोड, बरेली में 10 दिसम्बर से शुरू हो गया है। 23 दिसम्बर तक चलने वाले एक्सपो में प्रदेश के हथकरघा क्षेत्र के कुशल कारीगरों और बुनकरों द्वारा निर्मित आधुनिक डिजाइन के मनभावन वस्त्र, बेडशीट, बेड कवर, तोलिया, गमछा, चादर, पर्दा, टेपस्ट्री, ड्रेस मैटीरियल, बनारसी साड़ी आदि की बिक्री विशेष छूट पर की जा रही है।स्पेशल हैण्डलूम एक्सपो सुबह 11 बजे से रात्रि 9 बजे तक खुला रहता है। अभी लोग खरीदारी करने कम ही पहुंच रहे हैं। शाम के समय ही थोड़ी बहुत भीड़ नजर आ रही है। लखनऊ, भदोही, बनारस, सहारनपुर, कोटा आदि से आये दुकानदार दिन भर ग्राहकों का इंतजार ही करते रहते हैं।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601