Sports

भारत बनाम वेस्टइंडीज:टी20 टीम के इस सीरीज के लिए रिषभ पंत को मिली उप कप्तान की जिम्मेदारी

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के मेजबानी की जिम्मेदारी कोलकाता को दी गई है। सीरीज से पहले भारतीय टी20 टीम के उप कप्तान केएल राहुल चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए। इस सीरीज के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई। दिग्गज इस खिलाड़ी को भविष्य का कप्तान बता रहे हैं और सीरीज में उप कप्तानी दिए जाने से उनके आत्मविश्वास बढ़ेगा।

वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज का क्लीन स्वीप करने के बाद भारतीय टीम टी20 सीरीज में खेलने उतरी। सीरीज में उतरने से पहले भारतीय टीम चोटिल खिलाड़ी की वजह से परेशान नजर आई। टीम के उप कप्तान केएल राहुल, आलराउंडर अक्षर पटेल और वाशिंग्टन सुंदर चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए। इसके बाद रितुराज गायकवाड, दीपक हुड्डा और कुलदीप यादव को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट जगह दी गई।

पंत टी20 सीरीज में बने उप कप्तान

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले केएल राहुल के चोटिल होने की वजह से उनकी जगह टीम के उप कप्तान की जिम्मेदारी पंत को दी गई। पंत ने पिछले कुछ महीनों में दमदार प्रदर्शन के दम पर तीनों ही फार्मेट में वापसी की है। अब उनको कुछ दिग्गज टेस्ट के कप्तान के तौर पर भी देख रहे हैं। विकेट के पीछे से टीम के गेंदबाजों की मदद करने के साथ वह कप्तान रोहित शर्मा को भी कई अहम फैसले लेने में सलाह देते नजर आए हैं।  

Related Articles

Back to top button