Sports

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहली टी20 सीरीज आज,जानिए कब और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग

भारत और वेस्टइंडीज की टीम पहली बार टी20 सीरीज में इस साल खेलने वाली है। वनडे सीरीज में टीम इंडिया के हाथों क्लीन स्वीप झेलने के बाद मेहमान टीम वापसी करना चाहेगी। तीनों ही टी20 मुकाबले कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले जाने हैं। भारतीय टीम को इस सीरीज की शुरुआत से पहले चोटिल खिलाड़ियों की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम लगातार तीसरे क्लीन स्वीप पर नजर बनाए हुए है। न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर खेली टी20 सीरीज में टीम ने यह कमाल किया था। इसके बाद वनडे में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया अब टी20 सीरीज में भी टीम का इरादा ऐसे ही नतीजे हासिल करने का है। इस मैच के शुरू होने से पहले जान लीजिए इससे जुड़ी अहम बातें।

कब खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पहला टी20 मुकाबला 16 फरवरी बुधवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाएगा।

कितने बजे खेला जाएगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टी20 मैच ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 भारतीय समय के मुताबिक शाम 7.30 बजे शुरू होगा।

कितने बजे होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 मैच में टास ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबले में टास मैच से आधे घंटे 7 बजे किया जाएगा।

कहां देखा जा सकेगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहले टी20 का सीधा प्रसारण ?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले पहले टी20 का सीधा प्रसारण स्टार नेटवर्क के स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकेगा। स्टार स्पोर्ट्स, स्टार स्पोर्ट्स एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी पर देखा जा सकेगा। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हाट स्टार पर देख सकते हैं। इसके अलावा मैच से जुड़ी पल पल की खबर के लिए दैनिक जागरण वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Related Articles

Back to top button
Event Services