National

भारती एयरटेल की ओर से 5G नेटवर्क रोलआउट किया जा रहा, 7 नए शहरों में इसकी सेवाएं की गईं लॉन्च

भारत में तेजी से 5G रोलआउट चल रहा है और इस मामले में भारती एयरटेल, रिलायंस जियो को टक्कर दे रही है। अब 7 नए शहरों में एयरटेल की 5G सेवाएं लॉन्च कर दी गई हैं। इन शहरों में यूजर्स को पुराने सिम पर ही हाई-स्पीड 5G इंटनेट का फायदा मिलेगा और 5G नेटवर्क्स मिलने शुरू हो गए हैं। 

एयरटेल ने देश के उत्तरी राज्य जम्मू और कश्मीर के 7 शहरों में 5G सेवाओं के लॉन्च की घोषणा की है। इन शहरों में सांबा, कठुआ, उधमपुर, अखनूर, कुपवाड़ा, लखनपुर और खौर शामिल हैं। बता दें, एयरटेल अकेली टेलिकॉम कंपनी है जिसकी 5G सेवाओं का फायदा सब्सक्राइबर्स को जम्मू और कश्मीर में मिल रहा है। 

राज्य के इन क्षेत्रों में मिल रही हैं 5G सेवाएं
सांबा- 
सांबा के मंडी सांगवाली इंडस्ट्रियल एरिया, रेलवे स्टेशन, कैली मंडी और सांबा बाजार में 5G नेटवर्क्स मिलने शुरू हो गए हैं। 

कठुआ- कालीबाड़ी वार्ड नंबर 2 जिला अस्पताल, कठुआ दुर्गा नगर, कठुआ गोविंदसर और शिवनगर राजबाग अमृत विहार में यूजर्स को हाई-स्पीड 5G सेवाएं मिल रही हैं। 

उधमपुर- यहां जिन क्षेत्रों में 5G सेवाएं मिल रही हैं, उनमें धार रोड, रहंबल चिनार शक्ति नगर, लंबी गली एकता विहार, चोपड़ा शॉप और गोल मार्केट चबूतरा बाजार सैलैन तालाब शामिल हैं। 

अखनूर- अखनूर में रहने वालों को एयरटेल अंबरन बल्ले बाग और दस्कल अखनूर मुख्य चौक बरधल कल्लन में 5G का फायदा दे रही है। 
 
कुपवाड़ा- कुपवाड़ा के पंजगाम, सुल्कूट, कुपवाड़ा बाजार, अंधेरहामा और त्रेगाम में 5G का फायदा मिल रहा है।कुल 59 शहरों में आ गया एयरटेल का 5G नेटवर्क
जम्मू और कश्मीर के 7 नए शहरों में 5G रोलआउट के साथ अब भारत के कुल 59 शहरों में रहने वाले सब्सक्राबर्स को 5G कनेक्टिविटी का फायदा मिलने लगा है। कंपनी ने बताया है कि इन क्षेत्रों में 5G इनेबल्ड डिवाइसेज इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को बिना अतिरिक्त भुगतान के पुराने सिम पर ही 5G के मुकाबले 20 से 30 गुना बेहतर इंटरनेट स्पीड मिलेगी। 

Related Articles

Back to top button