Uttar Pradesh

बागपत में ईयर फोन उधार नहीं देने पर दुकानदार पर फावड़े से किया प्रहार

बागपत में ईयर फोन उधार नहीं देने पर दुकानदार पर फावड़े से प्रहार किया गया। वह लहूलुहान हो गए। आरोपित धमकी देकर फरार हो गया। घटना दो समुदाय से जुड़ी होने से गांव में तनाव है। पुलिस हर गतिविधियों पर नजर लगाए हुए है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

इंकार के बाद हुई कहासुनी

ग्राम लधवाड़ी के संप्रदाय विशेष के व्यक्ति बिलाल की गांव में किराना की दुकान है। स्वजन के मुताबिक रविवार सुबह दूसरी जाति का एक युवक दुकान पर ईयरफोन उधार लेने के लिए पहुंचा। दुकानदार बिलाल ने उधार ईयर फोन देने से उसको मना कर दिया। उनके बीच कहासुनी हुई। इसी के चलते आरोपित युवक ने दुकानदार पर फावड़े से जानलेवा हमला किया। इससे दुकानदार घायल हो गए।

स्‍वजन ने कराया उपचार 

उनकी चीख सुनकर मौके पर ग्रामीण एकत्र हो गए। स्वजन उनको जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा.भूपेंद्र कुमार ने उनका उपचार किया। घटना की पुलिस से शिकायत की गई। घटना से गांव में तनाव है। उधर एएसपी मनीष कुमार मिश्र का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

पेंचकस से पत्नी पर हमला, घायल

बागपत जिले के ग्राम मीतली में घरेलू विवाद के चलते महिला पर पति ने पेंचकस से हमला किया। वह गंभीर रूप से घायल हुई। स्वजन ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की पुलिस से शिकायत की गई।

गेंहू की फसल में आग लगी

वहीं बागपत के दाहा में निरपुड़ा के जंगल में खेतों के ऊपर से होकर जा रही हाइटेंशन विद्युत लाइन के तारों से गिरी चिंगारी से नीचे खड़ी एक किसान की गेंहू की फसल में आग लग गई। सूचना मिलते ही पहुंचे किसानों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक किसान की पांच बीघा फसल जल चुकी थी। आग बुझाते समय किसान का हाथ झुलस गया। 

Related Articles

Back to top button