Food & Drinks

बहुत ही आसान है पनीर सेंडविच बनाना

आज के दिन बनाए स्पेशल ,टेस्टी और लज़ीज़। हम लाये हैं आपके लिए कुछ ऐसा ही जिसे देखते ही आपके मुह में पानी आजायेगा। शुरू करते हैं पनीर चिप्स सैंडविच की रेसिपी।

बनाने के लिए सामग्री- 8 ब्रेड स्लाइस किनारे से कटे हुए थोडे से प्लेन चिप्स 1 प्याज के फ्लेक्स तेल में तल कर निकाले लीजिए 10 पालक के पत्ते किए हुए 1 बडे टमाटर के स्लाइस 3 बडे चम्मच पनीर कसा हुआ स्वादानुसार नमक और काली मिर्च बटर व सजाने के लिए गाजर के लच्छे।
 
बनाने की विधि- ब्रेड पर बटर स्प्रे करें। ब्लांच किए हुए पालक के पत्ते ब्रेड स्लाइस पर सेट करें। टोमैटो स्लाइस सेट करें। प्याज फ्लेक्स और पनीर मिलाएं। नमक और काली मिर्च बुरकें। ब्रेड पर रखे टोमैटो स्लाइस पर पनीर का मिश्रण रखें। दूसरे ब्रेड स्लाइस ब्रेड स्लाइस से कवर करें। चिप्स और गाजर के लच्छों के साथ सजाएं। और टेस्टी लज़ीज़ सैंडविच का ज़ायका लीजिये .

Related Articles

Back to top button
Event Services