बचपन में अब्दुर रहमान नाम से जाने जाते थे Shah Rukh Khan, जानें क्यों किया चेंज

शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के नाम के बारे में बताया थाl शाहरुख खान के बचपन का नाम अब्दुर रहमान हैl यह नाम उन्हें उनकी नानी ने दिया थाl शाहरुख खान का पहले नाम अब्दुर रहमान हुआ करता थाl हालांकि यह नाम कभी भी रजिस्टर्ड नहीं किया गयाl इसके बाद उनके पिता ने उनका नाम बदलकर शाहरुख खान कर दियाl
इस नाम के बारे में बताते हुए शाहरूख खान ने अनुपम खेर के इंटरव्यू में कहा था कि बचपन में उनका नाम अब्दुर रहमान थाl यह नाम उनकी नानी ने उन्हें दिया थाl उनकी नानी चाहती थी कि वह यह नाम रखेंl हालांकि यह नाम कही रजिस्टर्ड नहीं हैl शाहरुख खान कहते है, ‘मैं अब्दुर रहमान के नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता लेकिन मेरी नानी ने मेरा नाम बचपन में अब्दुर रहमान रखा थाl मेरा नाम कहीं रजिस्टर नहीं हुआ लेकिन वह चाहती थी कि मेरा नाम अब्दुर रहमान रहेl मुझे अजीब सा लगाl अभी आप सोचो बाजीगर में अब्दुर रहमान, कुछ जंचता नहीं, शाहरुख खान बाजीगर में, ज्यादा अच्छा लगता हैl’
शाहरुख खान ने यह भी कहा कि बचपन में उनके कजिन उन्हें इसी नाम से चिढ़ाते थेl इस बारे में बताते हुए शाहरुख खान ने कहा, ‘वे कहते थे, जब तुम शादी करोगे तब हम गाएंगे अब्दुर रहमान की मैं अब्दुर रहमानिया’ शाहरुख खान जल्द पठान फिल्म में नजर आएंगेl यह एक जासूसी पर आधारित फिल्म हैl इस फिल्म में उनके अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की अहम भूमिका हैl इसके अलावा वह राजकुमार हिरानी और दक्षिण के निर्देशक इटली की फिल्म में भी नजर आने वाले हैंl उन्होंने कई फिल्मों में काम किया हैl
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601