पिछले हफ्ते सस्ता हुआ सोना, चांदी की बढीं कीमत, जानिए हर दिन के रेट
नई दिल्ली, सोने के दाम में पिछले सप्ताह कुल-मिलाकर गिरावट देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक 23 अगस्त, 2021 से 27 अगस्त, 2021 के बीच पांच कारोबारी सत्र में सोने के दाम में कुल 262 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट दर्ज की गई। वहीं, इसी अवधि में चांदी की कीमत में 233 रुपये प्रति किलोग्राम की वृद्धि देखने को मिली। सोने एवं चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का ट्रेंड कुछ इस प्रकार रहा।
सोने के रेट में इस तरह गिरावट देखने को मिली
23 अगस्त, 2021: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में सोने का रेट 47,411 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
24 अगस्त, 2021: मंगलवार को सोने के रेट में 299 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। इससे शहर में सोने का रेट 47,710 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
25 अगस्त, 2021: सप्ताह के तीसरे ट्रेडिंग सेशन में सोने का रेट 262 रुपये की टूट के साथ 47,448 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
26 अगस्त, 2021: बुधवार को सोने के रेट में 98 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे शहर में सोने का रेट 47,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
27 अगस्त, 2021: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने के रेट में 201 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट दर्ज की गई। इससे शहर में सोने का रेट 47,149 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया।
इस तरह सर्राफा बाजार में पिछले सप्ताह सोने के दाम में कुल मिलाकर 262 रुपये प्रति 10 ग्राम की टूट दर्ज की गई।
चांदी की कीमत में गिरावट का ट्रेंड इस प्रकार रहा
23 अगस्त, 2021: सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत 62,705 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
24 अगस्त, 2021: मंगलवार को चांदी की कीमत में 745 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी दर्ज की गई। इससे सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 63,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
25 अगस्त, 2021: बुधवार को चांदी की कीमत में 68 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 63,382 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
26 अगस्त, 2021: गुरुवार को चांदी की कीमत में 152 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत 63,230 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
27 अगस्त, 2021: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 292 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट दर्ज की गई। इससे सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 62,938 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई।
इस तरह चांदी की कीमत में 233 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।
सोने के रेट पर होती है सबकी निगाह
देश में लगभग परिवार में लोग पर्व-त्योहार और शादी-विवाह के मौके पर सोना खरीदते हैं। इसे काफी शुभ माना जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और घरेलू स्तर पर किसी भी तरह की अनिश्चितता के समय में सेफ एसेट समझे जाने वाले सोने में अधिक खरीदारी देखने को मिलती है। इससे सोने के दाम में बढ़ोत्तरी दर्ज की जाती है।
अन्य खबरों के लिए हमसे फेसबुक पर जुड़ें। आप हमें ट्विटर पर फ़ॉलो कर सकते हैं. हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब कर सकते हैं।
किसी भी प्रकार के कवरेज के लिए संपर्क AdeventMedia: 9336666601