Biz & Expo

दस में से इन नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में उछाल, रिलायंस इंडस्ट्रीज को सबसे ज्यादा फायदा

नई दिल्ली, भारत की 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से 9 कंपनियों ने पिछले हफ्ते के बाजार मूल्यांकन में कुल 2,22,591.01 करोड़ रुपये की रकम जोड़ी है। इनमें दिग्गज कंपनियों आरआइएल (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक ने सबसे अधिक बढ़त हासिल की। पिछले हफ्ते बीएसई के बेंचमार्क सेंसेक्स में 1,690.88 अंकों यानी 3.21 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली थी, जिसके बाद सेंसेक्स 5 अगस्त को अब तक के सबसे उच्चतम स्तर 54,717.24 पर पहुंच गया था। रिलाइंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआइएल), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (एचयूएल), आइसीआइसीआइ बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी देखने को मिली है। हालांकि टॉप टेन में शामिल कंपनी बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन इस दौरान घटा है।

इन कंपनियों का बढ़ा मार्केट-कैप

टॉप 10 कंपनियों में जहां टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 52,766.97 करोड़ रुपये बढ़कर 12,24,441.49 करोड़ रुपये का हो गया। तो वहीं एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 37,563.09 करोड़ रुपये बढ़कर 8,26,332.67 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह में एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 4,74,912.16 करोड़ रुपये हो गया। पिछले कारोबारी सप्ताह में कंपनी ने एम कैप में 34,173.81 करोड़ रुपये जोड़े हैं। रिलाइंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,011.11 करोड़ रुपये बढ़कर 13,24,341.36 करोड़ रुपये का हो गया है। साथ ही कोटक महिंद्रा बैंक का एम-कैप 24,585.18 करोड़ रुपये बढ़कर 3,52,708.11 करोड़ रुपये हो गया है।

इसी तरह से इंफोसिस का एम-कैप 17,078.94 करोड़ रुपये बढ़कर 7,02,898.22 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का 10,181.46 करोड़ रुपये बढ़कर 4,83,030.92 करोड़ रुपये हो गया। वहीं एचयूएल का एम-कैप 8,705.23 करोड़ रुपये की बढ़त से 5,57,111.01 करोड़ रुपये का हो गया है। साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एम-कैप भी 3,525.22 करोड़ रुपये बढ़कर 3,88,800.70 करोड़ रुपये का हो गया है।

टॉप 10 में केवल इस कंपनी का घटा एम-कैप

जहां टॉप 10 कंपनियों में 9 कंपनियों का एम-कैप बढ़ा है, तो वहीं केवल एक कंपनी बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट देखने को मिली है। इसका एम-कैप 344.05 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,75,628.83 करोड़ रुपये का हो गया है।

रिलाइंस इंडस्ट्रीज फिलहाल टॉप 10 कंपनियों की लिस्ट में पहले स्थान पर चल रही है, जिसके बाद इस लिस्ट में क्रमशः टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, भारतीय स्टेट बैंक, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का नंबर आता है।

Related Articles

Back to top button
Event Services