Government

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने मिया खलीफा का टिकटॉक अकाउंट पर लगाया प्रतिबन्ध

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने मिया खलीफा का टिकटॉक (TikTok) अकाउंट पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। इसके बाद मिया खलीफा ने पाकिस्तानी यूजर्स तक अपनी वीडियो पहुँचाने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। मिया ने पाकिस्तान में टिकटॉक अकाउंट प्रतिबंधित किए जाने के बाद ऐलान किया है कि वह पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए ट्विटर पर अपनी छोटी वीडियो मुहैया कराएँगी। 

खलीफा ने 23 मई की देर रात 2 बजे ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मैं अब से अपने सारे टिकटॉक (वीडियो) ट्विटर पर दोबारा पोस्ट कर रही हूँ। ये मेरे उन पाकिस्तानी फैन्स के लिए है जो फांसीवाद को मिटाना चाहते हैं।” इस ट्वीट के बाद कई पाकिस्तानी सोशल मीडिया यूजर्स खलीफा के समर्थन में आए। अम्मार नावेद ने लिखा कि, “हम तुमको तुम्हारे अतीत के लिए नहीं प्यार करते हैं, आपने अपना अतीत छोड़ दिया है, हम भी इसे भूल गए हैं। हम आपके साहस के लिए आपसे प्यार करते हैं कि आपने बच्चों और आतंकी राज्य द्वारा सताए गए लोगों के लिए आवाज बुलंद की। पाकिस्तान से प्यार और दुआएँ स्वीकार करें।”

तहला बिन आजाद ने इमरान सरकार के इस कदम की निंदा की और उनके अतिरिक्त कई यूजर्स ने कहा कि इमरान सरकार को शर्म आनी चाहिए कि उन्होंने मिया खलीफा के बदलने के बाद भी उसके साथ ऐसा व्यवहार किया। पाकिस्तानियों ने खलीफा को आश्वासन दिया कि वे उनके साथ हैं। जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान टेलीकॉम्यूनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने मिया का अकाउंट को प्रतिबंधित करने पर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। न ही इस फैसले के पीछे का कारण बताया है। मिया को भी अकाउंट बैन करने की जानकारी यूजर से ही मिली थी। इसके बाद वह उन्होंने ट्विटर पर पाकिस्तानी सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई।  

Related Articles

Back to top button
Event Services