Government

पल्स पोलियो अभियान में बच्चों का उत्साहवर्धन

इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस की तरफ से आज  पल्स पोलियो अभियान में बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया इस अवसर पर डॉ मधु गुप्ता प्रेसिडेंट इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के द्वारा खलीलपुर पोलियो बूथ पर बच्चों को गुब्बारे तथा टॉफियां बांटी गई एवं बच्चों तथा उनके अभिभावकों को पोलियो के बारे में जागरूक किया गया खलीलपुर पोलियो बूथ पर एएनएम सरस्वती का विशेष सहयोग रहा पोलियो बूथ अटरिया में भी डॉक्टर मधु गुप्ता द्वारा बच्चों को ट्राफी एवं गुब्बारे बांट कर उत्साहवर्धन किया गया एवं अभिभावकों को पोलियो के बारे में जागरूक किया गया इस अवसर पर इनरव्हील क्लब ऑफ ग्लोरी प्लस के सदस्य डॉ रुचि अफजा डॉक्टर प्रगति एवं डॉक्टर माया फुलेरा का विशेष योगदान रहा एवं पोलियो के प्रति जागरूकता संदेश दिए गए स्वास्थ्य केंद्र सीबीगंज की तरफ से हृदेश कुमार फार्मेसिस्ट एवं मनमोहन सिंह भारती स्टाफ नर्स एवं राम लली एएनएम का भी सहयोग रहा.

Related Articles

Back to top button