National

नीट पीजी परीक्षा और इंटर्नशिप की समय सीमा में हुए बदलाव पर ,सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को नीट पीजी 2022 परीक्षा और इंटर्नशिप की समय सीमा में बदलाव संबंधी याचिका पर सुनवाई करेगा। बता दें कि इस मामले में चार फरवरी से सुनवाई चल रही है। इसमें दो मामलों को लेकर कोर्ट सुनवाई कर रहा है- पहला परीक्षा तिथि टकराव की वजह से परीक्षा को स्थगित कर दिया जाए और दूसरा मामला इंटर्नशिप की समय सीमा में बदलाव से जुड़ा है।

चार फरवरी को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने छात्रों को राहत प्रदान करते हुए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड, एनबीआई द्वारा जारी नए कार्यक्रम के मुताबिक, इस परीक्षा के लिए पंजीकरण की समय सीमा मार्च 25 मार्च तक बढ़ा दी है। वहीं, नीट पीजी 2022 की परीक्षा तिथि अब 21 मई, 2022 निर्धारित की गई है। अब इंटर्नशिप की समय सीमा में बदलाव को लेकर फैसला आना बाकी है।

याचिकाकर्ताओं का कहना है कि नीट पीजी 2022 परीक्षा में आठ सप्ताह की देरी काफी नहीं है, इसलिए उन्होंने इंटर्नशिप पूरा करने और परीक्षा तिथियों में अंतर के संबंध में समाधान मांगा है।

Related Articles

Back to top button
Event Services