National

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा-मुस्लिमों के बाद अब हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना हैं ईसाई…

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram) ने बुधवार को आरोप लगाया कि मुस्लिमों के बाद अब हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना ईसाई (Christians) हैं. उन्होंने मिशनरीज ऑफ चैरिटी के एफसीआरए (FCRA) पंजीकरण को रिन्यू करने से सरकार के इनकार का हवाला देते हुए यह बात कही है.

गोवा चुनाव से पहले बयान

गोवा (Goa) के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक, चिदंबरम ने यह भी दावा किया कि मुख्यधारा की मीडिया ने मिशनरीज ऑफ चैरिटी (एमओसी) से संबंधित गृह मंत्रालय (MHA) की कार्रवाई की खबर को अपने पृष्ठों से हटा दिया.उन्होंने कहा कि यह ‘दुखद और शर्मनाक’ है.

सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी (MOC) के नवीनीकरण से इनकार करना भारत के ‘गरीब और वंचित वर्गों’ के लिए जनसेवा कर रहे गैर सरकारी संगठनों पर सीधा हमला है.’ चिदंबरम ने कहा, ‘एमओसी के मामले में, यह ईसाइयों के धर्म-कर्म संबंधी कामों के खिलाफ पूर्वाग्रह को दर्शाता है. मुस्लिमों के बाद, अब ईसाई हिंदुत्व ब्रिगेड का नया निशाना हैं.’

गोवा विधानसभा चुनाव में लगातार दो बार की हार के बाद, कांग्रेस अगले साल की शुरुआत में होने वाले चुनाव में वापसी की उम्मीद कर रही है.

Related Articles

Back to top button