National

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार देखने को मिली कमी,बीते 24 घंटे में 796 सामने आए नए मामले  

देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus Cases in India) के मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 796 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना के कारण 19 मरीजों की जान भी गई है।

लगातार दूसरे दिन एक हजार से कम मामले

देश में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक हजार से कम मामले सामने आए हैं। इससे पहले कल यानी सोमवार को कोरोना के 861 मामले सामने आए थे।

11 हजार से कम हुए एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में 946 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना के एक्टिव केस भी कम हो गए हैं। कोरोना के अभी देश में कुल 10,889 मरीज हैं।

कहां पहुंचा वैक्सीनेशन का आंकड़ा?

इसी बीच देश में 185.81 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। 99.55 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। 83.93 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 2.32 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी लगाई जा चुकी है।

Related Articles

Back to top button