National

देश में कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ,24 घंटे में 1150 नए केस आए सामने

देश में कोरोना मामलों का ग्राफ एक बार फिर बढ़ने लगा है। 24 घंटे में नए मामलों का आंकड़ा लगातार तीसरे दिन 1100 को पार कर गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 1150 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या अब 11365 हो गई है। बता दें कि कल कोरोना के 1109 मामले सामने आए थे वहीं 45 लोगों ने इस दौरान अपनी जान गंवाई थी।

83 मरीजों की गई जान

मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में 83 मरीजों ने अपनी जान गंवाई है, जिससे मरने वालों की संख्या 5,21,656 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 4,66,362 कोरोना टेस्ट किए गए हैं जिसके बाद कुल टेस्ट की संख्या 79.34 करोड़ हो गई है। जहां तक टीकाकरण का संबंध है, 24 घंटों में 14,79,544 कोरोना वैक्सीन की डोज दी गईं है, जिससे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत लगाए गए टीकों की कुल संख्या 1,85,55,07,496 हो गई है।

पाबंदियों के हटने का असर

पिछले महीने लगातार कोरोना के मामलों में कमी के चलते देशभर में कोरोना संबंधी पाबंदियों को हटा लिया गया था। राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों ने अब मास्क न पहनने पर भी कोई जुर्माना न लगाने का आदेश दे दिया है। इसके तहत लोगों को अपनी इच्छानुसार मास्क लगाने की छूट है जिसका असर कोरोना के बढ़ते मामलों में दिखाई दे रहा है।

सभी वयस्कों को 10 अप्रैल से लग सकेगा बूस्टर डोज

कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कल ही सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने अब सभी वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया है। हालांकि यह डोज मुफ्त नहीं होगी और इसे निजी कोरोना वैक्सीन सेंटर या अस्पताल में जाकर ही लगवाना होगा।

सरकार के अनुसार अब 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीन की एहतियाती डोज निजी टीकाकरण केंद्रों में 10 अप्रैल से उपलब्ध होगी।  

Related Articles

Back to top button
Event Services