Tour & Travel

दिल्ली की ये हैं चार बेस्ट जगह, जहां से आप कर सकते हैं सबसे सस्ती और अच्छी शॉपिंग

हम आपको दिल्ली की सबसे बेस्ट शॉपिंग वाली जगहों के बारे में बताते हैं, जहां से आप सबसे अच्छी खरीदारी कर सकते हैं। 

भागीरथ मार्किट
दिल्ली के चांदनी चौक के पास भागीरथ मार्किट स्थित है। यहां जाकर आप दिवाली के लिए झालर और लाइट का सामान बेहद ही सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। यहां आपको घर सजाने का सामान और लाइट का सामान बेहद ही आसानी से मिल जाएगा।

लाजपत नगर
अगर आप दिवाली पर डिजाइनर कपड़े और न्यू ट्रेंडी कपड़े खरीदने की सोच रहे हैं, और वो भी बजट में। तो आपके लिए दिल्ली का लाजपत नगर बाजार इंतजार कर रहा है। यहां आपको मशहूर डिजाइनर्स के कपड़ों के डुप्लीकेट कपड़े आसानी से मिल जाएंगे, जो देखने में बिल्कुल असली वाले लगेंगे। इसके अलावा यहां कई ब्रांडेड शोरूम हैं और यहां दिवाली के मौके पर कई ऑफर भी मिलते हैं।

दरियागंज मार्किट
दिवाली पर अगर लड़कियां और महिलाएं अपने लिए ज्वलेरी खरीदना चाहती हैं, तो आप दरियागंज मार्किट जा सकती हैं। यहां आपको चंक ज्वेलरी मिल जाएगी, जो आपके लुक पर चार चांद लगाएगी। इसके अलावा यहां कपड़े और बाकी सामान भी काफी सस्ता मिल जाता है।

सदर बाजार
दिल्ली में स्थित सदर बाजार में आपको हर तरह का सामान सस्ता और सबसे अच्छा मिल जाएगा। घर सजाने का सामान हो, ड्राई फ्रूट्स हों, लाइट का सामान हो, मसाले हों आदि कुछ भी। यहां बस आपके जाने भर की देर है और उसके बाद आप अपनी पसंद और जरूरत का सामान आसानी से ले सकते हैं।

Related Articles

Back to top button