Entertainment

‘तारक मेहता’ की ‘सोनू’ ने बेहद छोटी पैंट पहन शेयर की ऐसी तस्वीर, फैंस ने कहा,’भिड़े की संस्कारी बेटी…’

सब टीवी पर आने वाला कॉमेडी शोज ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बतौर बाल कलाकार नजर आ चुकीं ‘सोनू भिडे’ यानी निधि भानुशाली को आज भी दर्शक काफी पसंद करते हैं। निधि को दर्शकों ने छोटे से बड़ा होते देखा है। आज भले ही निधि से एक्टिंग से दूरी बना ली हो लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा ही फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।

फिलहाल निधि एडवेंचरस लाइफ को एंजॉय कर रहीं हैं। वह अक्सर ही अपने ट्रिप की तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस को नई-नई जगहों की जानकारी देती हैं। इसी बीच निधि ने अपने एडवेंचर​ ट्रिप के दौरान की एक तस्वीर शेयर की है जो काफी चर्चा में बनीं हुई है। ​इस तस्वीर में निधि का बिकिनी अवतार चर्चा में बना हुआ है। यहां देखें तस्वीर…

निधि भानुशाली ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक लेटेस्ट तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अकेली नहीं बल्कि उनके साथ उनका दोस्त भी नजर आ रहा है। तस्वीर में निधि समंदर कि किनारो नजर आ रही हैं। फोटो में आप देख सकते हैं कि निधि ब्लू कलर की टीशर्ट के सा​थ शॉट्स पहने दिख रही हैं। वहीं उनका दोस्त भी सेम टीशर्ट में नजर आ रहा है। दोनों समंदर में उतरने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर करते हुए निधि ने कैप्शन में लिखा, ‘समर स्वैग।’

हमेशा की तरह ही ​निध भानुशाली की इस तस्वीर को फैंस काफी पसंंद कर रहे हैं। इस पर कमेंट कर लगातार फैंस अपनी प्रतिक्रिया तो दे ही रहे हैं। साथ ही निधि के लुक और स्टाइल की तराफी कर रहे हैं। इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘सोनू बेटा मस्ती नहीं करना।’ वहीं तो एक लिखता है, ‘भाई बहन की सुंदर जोड़ी।’ तो एक लिखता है, ‘भिड़े की संस्कारी बेटी…’।

Related Articles

Back to top button