Education

डीयू के JMC कॉलेज ने जारी की चौथी कटऑफ सूची 2021

डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट जारी होने का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसके तहत दिल्ली यूनिवर्सिटी के JMC कॉलेज ने अपनी 4 सूची आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड कर दी है।  इसके मुताबिक, बीकाॅम आर्नस में 97.5, बीकॉम, 96.5, बीए ऑनर्स अर्थशास्त्र में सीटें भर चुकी हैं।

वहीं बीए ऑनर्स इंग्लिश, हिस्ट्री, मैथ्स में निर्धारित सीटें भर चुकी हैं। इसके अलावा, हिंदी की कटऑफ 63 रही है।बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी अब तक तीन कटऑफ लिस्ट जारी कर चुका है। वहीं अब चौथी कटऑफ लिस्ट आज यानी कि 30 अक्टूबर, 2021 को ऑफिशियल पोर्टल पर जारी की जा रही है। इस दौरान डीयू 2021 की चौथी कट ऑफ सूची विभिन्न श्रेणियों और प्रोगाम के अनुसार पब्लिश की जा रही है। इसके तहत प्रवेश 1 से 2 नवंबर (रात 11:59 बजे) तक होगा। इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज 5 नवंबर (शाम 5 बजे) तक डीयू 2021 की चौथी कट ऑफ के तहत प्रवेश को मंजूरी देंगे। वहीं इस लिस्ट के लिए प्रवेश शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि 6 नवंबर (शाम 5 बजे) है। अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई शुल्क स्वीकार नहीं किया जाएगा, स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें।
 
 बता दें कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने डीयू 2021 की पहली, दूसरी, तीसरी और स्पेशल कट ऑफ क्रमश: 1 अक्टूबर, 5 अक्टूबर, 16 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को जारी की थी। इसके साथ ही स्पेशल कटऑफ सूची भी जारी की गई थी। वहीं, जिन उम्मीदवारों ने विशेष कट ऑफ सूची के लिए अर्हता प्राप्त नहीं की, वे डीयू की चौथी कट-ऑफ सूची 2021 की जांच कर सकते हैं।
डीयू की चौथी कटऑफ लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग मापदंडों जैसे कि कक्षा 12 वीं की परीक्षा में उम्मीदवार के अंक, चुने गए प्रोगाम, चार विषयों में से सर्वश्रेष्ठ और स्पेशल राउंड की काउंसलिंग के बाद उपलब्ध सीटों की संख्या के आधार पर लिस्ट तैयार की जाएगी।
8 नवंबर को होगी जारी 5वीं लिस्ट
डीयू की पांचवीं कट ऑफ 2021 8 नवंबर को प्रकाशित की जाएगी। डीयू 2021 की पांचवीं कट-ऑफ सूची के लिए प्रवेश 9 से 10 नवंबर तक होगा। डीयू स्पेशल ड्राइव कट-ऑफ लिस्ट 2021 13 नवंबर को जारी की जाएगी। उम्मीदवार डीयू 2021 की स्पेशल कट ऑफ लिस्ट के तहत 14 से 15 नवंबर तक दाखिले के लिए आवेदन कर सकेंगे।

Related Articles

Back to top button
Event Services