Sports

टीम इंडिया में 28 साल के इस खिलाड़ी को अभी तक डेब्यू करने का नहीं मिला मौका….

IND vs ENG Test: इंग्लैंड के दौरे के लिए टीम इंडिया ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. टीम इंडिया का इंग्लैंड दौरा 1 जुलाई से शुरू होने वाला है. दोनों टीमों के बीच सबसे पहले टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच के लिए टीम के स्क्वाड में एक ऐसा युवा खिलाड़ी भी शामिल है जो लगातार टीम का हिस्सा बन रहा है, लेकिन अभी तक प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं बन सका है. 

इस युवा खिलाड़ी की हो रही अनदेखी

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के टीम में होने से एक युवा खिलाड़ी को लगातार प्लेइंग XI से बाहर बैठना पड़ रहा है. टीम में बतौर विकेट विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को सबसे पहले प्लेइंग XI में जगह दी जाती है. टीम में पंत के होने से 28 साल के केएस भरत (KS Bharat) को अभी तक अपने पहले मैच का इंतजार है. 

टीम में लगातार मिल रहा मौका

केएस भरत (KS Bharat) को टेस्ट टीम में ऋषभ पंत के बैकअप के तौर पर टीम में रखा जाता है. इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले इकलौते टेस्ट मैच में भी टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और केएस भरत (KS Bharat) को जगह मिली है. लेकिन पंत के होते हुए इस मैच में भी केएस भरत को मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आता है. 

काफी शानदार है विकेटकीपिंग स्किल

केएस भरत (KS Bharat) टीम इंडिया के लिए एक मैच में विकेटकीपिंग भी कर चुके हैं. केएस भरत ने एक टेस्ट मैच में चोटिल ऋद्धिमान साहा की जगह सब्सिट्यूट के तौर पर विकेटकीपिंग संभालकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. केएस भरत (KS Bharat) विकेटकीपिंग स्किल में ऋषभ पंत (rishabh pant) से बेहतर दिखाई देते हैं.

इंग्लैंड टेस्ट के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

Related Articles

Back to top button