National

छठ पूजा के बाद बिहार समेत देशभर में छठ से लौटने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी,भारतीय रेलवे ने चलाई कई स्पेशल ट्रेनें

छठ पूजा के बाद बिहार समेत पूर्वांचल से देशभर में काम पर वापस लौटने वाले लोगों को भारतीय रेलवे ने बड़ी खुशखबरी दी है। रेलवे यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए एक दर्जन से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रही है, ताकि लोगों को छठ महापर्व के बाद अपने गणत्व्य तक पहुंचने में किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

ये ट्रेने पूर्व-मध्य रेल और उत्तर रेलवे के विभिन्न स्टेशनों से नई दिल्ली, पंजाब और पश्चिम बंगाल के लिए चलाई जा रही हैं। इसमें मुजफ्फरपुर- आनंद विहार टर्मिनस, रक्सौल-आनंद विहार टर्मिनस और दानापुर से हावड़ा के लिए ट्रेन शामिल है। बता दें कि ये स्पेशल ट्रेन पूर्व से चलायी जा रही फेस्टिवल स्पेशल के अतिरिक्त हैं। रेलवे ने इन ट्रेनों के परिचालन को लेकर सभी तरह की जानकारी साझा की है।

इन ट्रेनों का होगा परिचालन

03358 दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल

दानापुर-हावड़ा छठ स्पेशल का परिचालन 12.11.2021 को किया जाएगा । दानापुर से यह ट्रेन 14.30 बजे प्रस्थान कर पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किऊल, झाझा स्टेशन पर रूकते हुए 13.11.2021 को 2.00 बजे हावड़ा पहुंचेगी।

03695 राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस

राजगीर-आनंद विहार टर्मिनस का परिचालन 13.11.2021 और 16.11.2021 को किया जाएगा । राजगीर से यह ट्रेन 14.45 बजे प्रस्थान कर बिहार शरीफ, बख्तियारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन हगोते हुए अगले दिन 10.30 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी।

03764 रक्सौल-सियालदह

रक्सौल-सियालदह फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 14.11.2021 को किया जाएगा। रक्सौल से यह ट्रेन 21.00 बजे प्रस्थान कर घोड़ासाहन, बैरगनिया, सीतामढ़ी, जनकपुर रोड, कमतौल, दरभंगा, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, किउल, झाझा, जसीडीह, मधुपुर से होते हुए सियालदह पहुंचेगी।

05583 बनमनखी-अमृतसर

बनमनखी-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल का परिचालन दिनांक 12.11.2021, 16.11.2021 और 20.11.2021 को किया जाएगा। बनमनखी से यह ट्रेन 06.30 बजे प्रस्थान कर मुरलीगंज, दौरभ मधेपुरा, सहरसा, खगड़िया, बेगूसराय, बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 17.00 बजे अमृतसर पहुंचेगी।

05755 कटिहार-जम्‍मूतवी

कटिहार-जम्‍मूतवी स्‍पेशल ट्रेन दिनांक 12.11.2021 को कटिहार से रात्र 12.15 बजे प्रस्‍थान कर खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्‍बाला, सरहिंद जं, लुधियाना जं, जलंधर छावनी और पठानकोट छावनी होते हुए अगले दिन 10.10 बजे जम्‍मूतवी पहुंचेगी।

Related Articles

Back to top button
Event Services