National

घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम

गोवा विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को होने हैं, जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी।‌ आगामी चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े-छोटे नेता जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। इस दौरान आज पणजी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार करते हुए नजर आए। पणजी की सड़कों पर नेता पी चिदंबरम पार्टी सहयोगियों संग पद यात्रा की ।

jagran
jagran
jagran

गोवा विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी प्रचार-प्रसार में हर राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही हैं। चुनावी मैदान में विरोधी पार्टियों के संग जबानी जंग के साथ-साथ ढेरों चुनावी वादे किए जा रहे हैं। राजनीतिक पार्टीयों के बड़े व दिग्गज नेता लगातार सड़कों पर उतर कर चुनाव प्रचार का हिस्सा बन रहे हैं।

वहीं दो दिन पहले 9 फरवरी को, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव प्रचार के तहत, अपनी दूसरी गोवा यात्रा पर उन्होंने घर-घर जाकर प्रचार प्रसार किया। बता दें कि उन्होंने ‌मयेम और बिचोलिम विधानसभा क्षेत्रों में‌ आगामी चुनाव के लिए प्रचार किया

Related Articles

Back to top button