Sports

गीतांश दत्त की धमाकेदार बल्लेबाजी से जीता अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी

मैंन ऑफ द मैच-आकाश सिंह को चुना गया

अल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल के ग्राउंड पर खेले जा रहे अंडर 16 अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को दो मुकाबले हुए पहला मैच  एस.आर.क्रिकेट अकादमी मुरादाबाद और काकोरी क्रिकेट अकादमी के मध्य हुआ जिसमें काकोरी क्रिकेट अकादमी 5 विकेट से विजयी रहा I एस.आर. क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया| एस.आर. क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 150 रन बनाए I जिसमें आनंद पाल 40 व अमन ने 22 रनों का योगदान दिया| काकोरी क्रिकेट अकादमी  के गेंदबाज अभि ने 2 विकेट लिए| जबाब में काकोरी क्रिकेट अकादमी ने 5 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को  प्राप्त कर लिया जिसमें आकाश पटेल ने 40 रनों की सहायता से विजय प्राप्त की| एस.आर. क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज बिलाल  ने 2 विकेट लिए| 
इस मैच का मैन ऑफ द मैच- आकाश पटेल को चुना गया|
 दुसरा मैच अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी और 22 यार्ड्स क्रिकेट अकादमी के मध्य खेला गया| जिसमें अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी की  टीम ने 8 विकेट से जीत प्राप्त की  | 

अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी ने टास जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट खोकर 162 रन बनाए| जिसमें गीतांश दत्त ने नाबाद 76* व मौलिक शर्मा ने 35 रनो का योगदान दिया| 22 यार्ड्स क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज हेमंत,अभिषेक ने  1,1 विकेट लिए| जबाब 22 यार्ड्स क्रिकेट अकादमी ने सभी विकेट खोकर 74 रन ही बना सकी,जिसमें जफर ने 23 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष किया| अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी के गेंदबाज आकाश सिंह ने 4 व पारस,लोकेश,हरिओम,कुणाल ने क्रमशः 2, 1,1,1विकेट लिए||
इस मैच का मैंन ऑफ द मैच-आकाश सिंह को चुना गया|
जितने वाली टीम को अल्मा मातेर स्कूल के डायरेक्टर प्रत्यक्ष ढिंगरा जी ने बधाई दी||
टूर्नामेंट सचिव विपिन कुमार व पुष्पेन्द्र गुप्ता के अनुसार कल दो मुकाबले खेले जाएगें  प्रातः8:00 बजे से अल्मा मातेर क्रिकेट अकादमी और काकोरी क्रिकेट अकादमी के मध्य व दूसरा मैच टी.एम.एस. क्रिकेट अकादमी और स्पोर्ट्स स्टेडियम के मध्य खेलें जाएगें|
इस दौरान, नितेश भारद्वाज,दानिश खान,आदि लोग उपस्थित रहे I

Related Articles

Back to top button