Tour & Travel

गर्मियों में घूमने का है प्लेन, तो अपने बैग में जरूर रखें ये

र्मियों के मौसम में चिलचिलाती धूप से पसीना, थकान जैसी कई समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में ट्रेवल करना बेहद मुश्किल भरा होता है। गर्मी के इस सीजन में अगर आप भी कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं और यात्रा के दौरान होने वाली ऐसी परेशानियों से बचना चाहते हैं, तो बैग पैक करते समय इन चीजों को जरूर रख लें।

रूमाल और गीले वाइप्स

गर्मी के मौसम में पसीने के कारण इंफेक्शन हो सकता है, ऐसे में अपने साथ तौलिया और वेट वाइप्स जरूर रखें। समय-समय पर इनकी मदद से स्किन को साफ करते रहें। ऐसा करने से इंफेक्शन होने का खतरा कम होगा।

स्कार्फ, टोपी

तेज धूप आपके सिर दर्द की वजह बन सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बैग में टोपी या स्कार्फ जरूर रखें। यह न केवल आपके चेहरे को प्रोटेक्ट करता है, बल्कि गर्मी से आपके सिर को ठंडा रखने में भी मदद करता है।

सनग्लासेस

गर्मियों में ट्रैवल करते समय अपने बैग में धूप के चश्मे जरूर रख लें। आप न सिर्फ इसमें स्टाइलिश दिखेंगे बल्कि धूप से भी बचेंंगे। इसकी मदद से आप अपनी आंखों को प्रोटेक्ट कर सकते हैं।

बॉडी परफ्यूम

गर्मियों में हमें ज्यादा पसीना आता है, ऐसे में आपको अपने बैग में बॉडी परफ्यूम को जरूर शामिल करना चाहिए। पसीने की बदबू आते ही तुरंत इसे शरीर पर स्प्रे कर लें।

सनस्क्रीन

टैनिंग से बचने के लिए सनस्क्रीन लोशन बेहद जरूरी है, ये आपकी स्किन को तेज धूप से बचाएगा। ऐसे में एक अच्छे एसपीएफ वाले सनस्क्रीन लोशन का इस्तेमाल करें।

हल्के आरामदायक कपड़े

टेवल के लिए बैग पैक करते समय ऐसे कपड़ों को जरूर रखें जो गर्मियों में आरामदायक हों। यात्रा के दौरान लूज कपड़े ही पहनें। इससे आपको गर्मी कम लगेगी और पसीना भी कम आएगा। सफर में सूती और आरामदायक कपड़ों को बैग में पैक कर लें।

Related Articles

Back to top button