Food & Drinks

क्या आप भी अपने जीवन साथी के साथ बना रहे है हनीमून का प्लान तो ये स्थान है बेस्ट

क्या आपकी शादी हो चुकी है?, या फिर शादी होने वाली, अच्छा आपकी शादी हाल ही में हुई है, और आपने अभी तक अपने हनीमून की कोई भी तैयारी नहीं की है, लेकिन आप अपना हनीमून यादगार बनाना चाहते है तो आज हम आपके लिए कुछ ऐसे स्थान लेकर आए है, जहां आप अपनी शादी के शुरूआती दिनों को बहुत ही खास बना सकते है. तो चलिए जानते है…. 

1- मनाली: मनाली को बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां का खूबसूरत और ठंडा-ठंडा वातावरण सभी लोगों को रोमांटिक बना देता है. हम बता दें कि इसके अलावा आप मनाली में हरियाली फूलों के बगीचे और पहाड़ों को छूते बादल भी देख सकते हैं. यह सभी चीजें देखकर आपका मूड पूरी तरह से फ्रेश हो जाएगा. 

2- ऊंटी:  ऊंटी बहुत ही खूबसूरत शांत और पॉल्यूशन फ्री हिल स्टेशन है. यहां पर आप नीलगिरी की खूबसूरत पहाड़ियां और चारों तरफ फैली हरियाली का मजा ले सकते हैं. यहां का मौसम आपको रोमांटिक बना देगा. 

3- शिमला: शिमला को कपल्स के लिए सबसे अच्छा डेस्टिनेशन माना जाता है. इतना ही नहीं यहां की खूबसूरती और हरियाली आपको अपना दीवाना बना लेगी. 

4- दार्जिलिंग:  दार्जिलिंग को क्वीन ऑफ हिल्स के नाम से  जाना जाता है. यहां पर दुनिया की मशहूर टॉय ट्रेन चलती है जो आपके सफर को यादगार और रोमांटिक बना देगी.

Related Articles

Back to top button