Entertainment

कोरोना वायरस की वजह से अभिनेत्री संभावना सेठ के पिता का हुआ निधन, एक्ट्रेस ने कही ये बड़ी बात

कोरोना वायरस की वजह से अभिनेत्री संभावना सेठ के पिता का निधन हो गया है। 8 मई को अभिनेत्री के पिता ने आखिरी सांस ली। पिता के निधन की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर दी थी। जिसके बाद संभावना सेठ के फैंस और दोस्तों ने दुख जाता है। अब बॉलीवुड अभिनेत्री और बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट कश्मीरा शाह ने भी संभावना सेठ के पिता के निधन पर शोक जताया है।

कश्मीरा शाह और संभावना सेठ काफी अच्छी दोस्त हैं। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर संभावना सेठ और उनके पिता की एक तस्वीर को साझा किया है। इस तस्वीर के साथ कश्मीरा शाह ने उनके पिता के निधन पर शोक जताया है। कश्मीरा शाह ने अपनी पोस्ट में संभावना सेठ को टैग करते हुए लिखा, ‘मैंने तुम्हारी पोस्ट देखी और हैरान हूं। मैं बहुत अच्छे डॉक्टरों और शानदार नर्सों को जानती हूं लेकिन यह अनुभव जो तुम्हारे साथ हुआ और तुम्हारे पिता की मृत्यु बिल्कुल भयानक है।’

कश्मीरा शाह ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘बेहद शानदार इंसान और प्यारी बेटी। मुझे उम्मीद है कि तुम्हें वह न्याय मिलेगा जिसकी तुम मांग कर रही हो।’ दरअसल संभावना सेठ के पिता का 8 मई को कोरोना के चलते निधन हो गया था। इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें संभावना सेठ ने अस्पताल और नर्स की लापरवाही के कारण पिता की जान जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने अस्पताल पर पिता का ‘मेडिकली मर्डर’ करने का आरोप लगाया है।

वीडियो शेयर करते हुए संभावना सेठ ने पोस्ट में लिखा था, ‘इन लोगों ने मेरे पिता को मार दिया है। जैसा कि लोग कहते हैं कि दुनिया काली या गोरी नहीं हो सकती। इसी प्रकार सभी डॉक्टर भगवान नहीं होते, कुछ राक्षस भी होते हैं जो कि हमारे चहेतों को सफेद कोट पहन कर मार रहे हैं। यह वीडियो रिकॉर्ड करने के 2 घंटे बाद मेरे पिता का निधन हो गया या मैं ऐसे कह सकती हूं कि उनका मेडिकली मर्डर किया गया।’

संभावना सेठ ने पोस्ट के आखिरी में लिखा था, ‘पिता को खोने का डर जीवन में सबसे बड़ा होता है। इससे मुझे जूझना पड़ रहा है। अब मैं निडर होकर यह लड़ाई लडूंगी। जैसा कि मेरे पिता ने मुझे सिखाया है। मैं शायद जीत जाऊं या हार जाऊं लेकिन मैं इन लोगों से लड़ाई लडूंगी। मैं मेरे पिता की अंतिम संस्कार से जुड़ी विधि पूरी होने की प्रतीक्षा कर रही हूं।’ 

Related Articles

Back to top button
Event Services