Education

केरल 12वीं का रिजल्ट जारी, घर बैठे ऐसे चेक करें परीक्षा परिणाम

कोच्ची: डिपार्टमेंट ऑफ हायर सेकेंडरी एजुकेशन, केरल ने क्लास 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है। 87.94 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। ऐसे में जो भी स्टूडेंट इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वो आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। बता दें कि रिजल्ट का ऐलान राज्य के शिक्षा मंत्री वी सिवानकुट्टी ने किया है। इसकी जानकारी उन्होंने ट्विटर अकाउंट से दी है। केरल हायर सेकेंडरी बोर्ड केरल +2 परीक्षा में इस वर्ष कुल 4,46,471 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। प्रदेश में 12वीं की परीक्षाएं 8 अप्रैल से 26 अप्रैल 2021 के बीच आयोजित हुई थीं।

इन वेबसाइट्स पर चेक करें परीक्षा परिणाम –
dhsekerala.gov.in
prd.kerala.gov.in
kerala.gov.in

DHSE Kerala 12th Result 2021: ऐसे देखें रिजल्ट

– छात्र 12वीं का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जाएं।

– इसके बाद वेबसाइट की होम पेज पर DHSE Kerala plus two result के ऑप्शन पर क्लिक करें।

– अब यहां क्लिक करते रिजल्ट पेज दिखने लगेगा।

– छात्र अपना पंजीकरण नंबर, रोलनंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें।

– अब स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा।

– अंत में छात्र रिजल्ट डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट भविष्य के लिए रख लें।

Related Articles

Back to top button