Uttarakhand

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किसानों का ऑनलाईन डाटा पोर्टल पर अपडेट कराने की अपील की…

लेखपाल से सम्पर्क पर अतिशीघ्र अपनी भूमि से सम्बन्धित विवरण अंकित कराने तथा सत्यापन कराने की अपील की...

हल्द्वानी : • केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले रहे समस्त कृषकों से अपील की है कि 31 अगस्त 2022 से पूर्व समस्त कृषक अपना ई-केवाईसी करा दे। जनपद में 57,449 कृषक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे है जिसमें से 33,425 कृषकों की ई-केवाईसी आतिथि तक हो चुकी है जो कि 73 प्रतिशत है। वर्तमान में 15392 कृषकों की पोर्टल में ई -केवाईसी की जानी है। 

• भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के पोर्टल पर लाभार्थियों के भूमि का विवरण (खसरा संख्या, खाता संख्या) हेतु  हर हाल में 31 अगस्त तक जनपद के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित होने वाले किसानों का ऑनलाईन डाटा पोर्टल पर अपडेट किया जाना है। 

 • श्री भट्ट ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जनपद के समस्त लाभार्थियों से कहा कि आप अपने-अपने क्षेत्र के उप राजस्व निरीक्षक/पटवारी/लेखपाल से सम्पर्क पर अतिशीघ्र अपनी भूमि से सम्बन्धित विवरण अंकित कराने तथा सत्यापन कराने की अपील की है I

Related Articles

Back to top button