Uttarakhand

उत्तराखंड में सभी पुलिसकर्मियों का होगा कोरोना टेस्ट, विभागों में मचा है हड़कंप

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ फिर बढ़ने लगा है। पुलिस विभाग भी इससे अछूता नहीं है। पौड़ी जिले के सात पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। ऐसे में अब प्रदेशभर में पुलिसकर्मियों का कोविड टेस्ट कराया जाएगा।

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने प्रदेश के जिला प्रभारियों को निर्देशित किया है कि सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नए सिरे से कोरोना टेस्ट कराए जाएं, जिससे पता लग जाएगा कि कितने पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। वहीं, संक्रमित पाए गए सात पुलिसकर्मियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों व स्वजनों के सैंपल ले जा रहे हैं। आगामी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के देहरादून दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। प्रधानमंत्री की सिक्योरिटी में तैनात हर पुलिसकर्मी का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा।

Related Articles

Back to top button