Uttarakhand

उत्तराखंड में दो अगस्त से सिर्फ नवीं से 12 वीं तक के खुलेंगे स्कूल, अभिभावकों की सहमति जरूरी

उत्तराखड में नवीं से 12 वीं तक के स्कूल दो अगस्त, जबकि छठी से आठवीं तक के 16 अगस्त से खोले जाएंगे। अभिभावक की सहमति मिलने पर ही छात्र स्कूल आएंगे। स्कूल सोमवार से शुक्रवार तक खुलेंगे। शिक्षा सचिव राधिका झा की अध्यक्षता में सचिवालय में हुई बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य, शहरी विकास विभाग के अफसरों के साथ ही निजी स्कूल व अभिभावक संघों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शिक्षा सचिव ने बताया कि वतर्मान हालात को देखते हुए स्कूलों को खोलने के कार्यक्रम में कुछ बदलाव किया गया है। पढ़ाई ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से जारी रहेगी।  

यूं खुलेंगे स्कूल
-नवीं से 12 वीं की कक्षाएं चार और छठी से आठवीं तक की कक्षाएं तीन घंटे चलेंगीं।
-अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों को दो पालियों में चलाया जा सकेगा।

स्कूल में केवल पढ़ाई
-अगले आदेशों तक स्कूलों में केवल पढ़ाई पर ही फोकस रखा जाएगा।
-कोई भी सांस्कृतिक, खेल गतिविधियों और प्रार्थना नहीं होगी।

फीस: इस अवधि में निजी और सहायता प्राप्त स्कूलों में वर्तमान फीस ही लागू होगी।

बोर्डिंग स्कूल: बोर्डिंग स्कूलों में छात्रों को स्कूल आना बाध्य नहीं। सभी कार्मिकों के लिए वैक्सीनेशन या आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी।

कोरोना के कारण पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ है। छात्रों को दोबारा पढ़ाई की मुख्यधारा में लाने के लिए स्कूल खोलने का निर्णय लिया गया है। लेकिन शिक्षक और छात्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।
राधिका झा, शिक्षा सचिव

Related Articles

Back to top button