Uttarakhand

उत्तराखंड में एक हफ्ते के लिए और बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू, जानिए कितनी मिलेगी राहत

उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू एक हफ्ते के लिए और बढ़ेगा। कोरोना की दूसरी लहर में 10 मई को राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू किया गया था, जिसे सरकार एक-एक हफ्ते के लिए बढ़ाती आ रही है। दूसरी लहर में कोरोना के मामले घटने के साथ अब कर्फ्यू में काफी ढील भी दे दी गई है। बावजूद इसके सरकार मंगलवार को खत्म हो रहे कोविड कर्फ्यू की अवधि एक सप्ताह के लिए और बढ़ाने जा रही है।

 कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि 13 जुलाई तक राज्य में कोविड कर्फ्यू लागू रहेगा। सोमवार को इस बारे में गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। सूत्रों ने बताया कि मल्टीप्लैक्स अभी बंद रहेंगे। इसके अलावा अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड में प्रवेश करने वालों के लिए आरटीपीसीआर, एंटीजन और ट्रू-नेट जांच अभी भी अनिवार्य रहेगी। इसके साथ ही यूपी के रास्ते गढ़वाल और कुमाऊं जाने वालों के लिए ई पास की व्यवस्था भी बरकरार रहेगी। सूत्रों ने बताया कि माध्यमिक स्कूलों में फिलहाल आनलाइन पढ़ाई ही जारी रह सकती है।

Related Articles

Back to top button
Event Services