Uttarakhand

उत्तराखंड: कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख पार, अब तक 1713 की गई जान

उत्तराखंड में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले 48 घंटे में प्रदेश में 237 नए मामले मिले। जिसके बाद राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा भी एक लाख पार यानी 100118 पर पहुंच गया है। बहरहाल, संक्रमित मरीजों के ठीक होने की रफ्तार भी ठीक है। कुल संक्रमितों में से अब तक 95212 (95.10 प्रतिशत) लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलवक्त 1696 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमित 1713 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। वहीं बीते 48 घंटों के दौरान दून के श्री महंत इंदिरेश अस्पताल में दो, एम्स ऋषिकेश व जिला अस्पताल रुद्रपुर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सोमवार-मंगलवार को अलग-अलग सरकारी व निजी लैब से 13674 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिनमें 13437 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 105 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा हरिद्वार में 60, ऊधमसिंह नगर में 22, नैनीताल में 18, पौड़ी व उत्तरकाशी में दस-दस, चमोली में पांच, अल्मोड़ा में चार, बागेश्वर में दो और पिथौरागढ़ में एक व्यक्ति संक्रमित मिला है। चंपावत, रुद्रप्रयाग और टिहरी में कोरोना संक्रमण का नया मामला नहीं मिला है। इधर, विभिन्न जनपदों में 187 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।

14 हजार, 942 को लगा टीका

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान जारी है। 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 415 केंद्रों पर 14 हजार, 942 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इनमें सबसे अधिक 11493 लोग साठ साल से अधिक उम्र के रहे। वहीं, 45 से 59 साल उम्र के 1670 व्यक्तियों को भी टीका लगाया गया। इसके अलावा 1380 फ्रंटलाइन वर्कर्स व 399 स्वास्थ्य कर्मियों का भी टीकाकरण किया गया।

इस तरह राज्य मे अब तक एक लाख, 22 हजार, 45 व्यक्तियों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। साठ साल से अधिक उम्र के तीन लाख, 24 हजार, 635 व्यक्तियों को भी वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों का टीकाकरण होगा।

Related Articles

Back to top button