Uttarakhand

उत्तराखंड अनलॉक: आज से आधी फीसदी क्षमता के साथ खुल जाएंगे मॉल

उत्तराखंड में आज मॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ खुल जाएंगे। सरकार ने कुछ रियायतें देते हुए कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ता और आगे बढ़ा दिया है। अब कोविड करफ्यू 13 जुलाई की सुबह छह बजे तक लागू रहेगा। साथ ही अब से बाजार केवल पूर्व से निर्धारित साप्ताहिक बंदी के दिन ही बंद रहेंगे। हर क्षेत्र के बाजार की साप्ताहिक बंदी का दिन अलग अलग है। बाकी छह दिन तक बाजारों के खुलने पर कोई पाबंदी नहीं होगी।

काबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया कि इसके अलावा बाकी प्रतिबंध यथावत 29 जून को जारी संशोधित एसओपी अनुसार जारी रहेंगे। शैक्षिक संस्थानों को फिलहाल बंद ही रखा जाएगा। कोविड़ 19 संक्रमण की स्थिति को देखते हुए सरकार रियायतों को बढ़ा रही है। सभी रियायतें संक्रमण की स्थिति पर ही निर्भर रहेगा। 

कोविड करफ्यू कुछ रियायत के साथ 13 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है। जिस प्रकार रियायतें दी जा रही है, लोगों को उतनी ही सख्ती के साथ कोरोना से सुरक्षा के प्रोटोकाल का पालन भी करना होगा। सेनेटाइजशन, सोशल डिस्टेसिंग आदि सभी मानकों का कड़ाई से पालन किया जाए। अपने हाथों को दिन में कई कई साबुन से बार अवश्य धोएं। – सुबोध उनियाल, काबीना मंत्री

Related Articles

Back to top button