Food & Drinks

इस आसान विधि से बनाए चोको लावा केक,देखें ये रेसिपी

अगर आप मीठा खाने के शौकीन है तो आप घर पर चॉकलेट लावा केक बना सकते हैं। यह खाने में बहुत बेहतरीन लगता है और इसे बनाने में भी अधिक समय नहीं लगता। आइए जानते हैं कैसे बनाते हैं चॉकलेट लावा केक। 

चॉकलेट लावा केक बनाने के लिए सामग्री-
1 कप डार्क चॉकलेट
100 ग्राम प्लेन बटर
100 ग्राम आइसिंग शुगर
4 अंडे
आधा कप मैदा

चॉकलेट लावा केक बनाने की विधि- इसके लिए सबसे पहले ओवन को 200 डिग्री पर गरम होने के लिए ऑन कर दें। उसके बाद पैन में चॉकलेट और बटर को अलग-अलग पिघला लें और बोल्स में निकाल लें। अब दो अंडों के वाइट हिस्से को बोल में अलग कर लें। इसके बाद इसे फेट लें और शुगर मिलाएं। मिक्स में पिघली हुई चॉकलेट और बटर ऐड करें और फिर से उसे फेट लें। अब मिक्सी में पीले भाग के साथ अंडे और मैदा डालें। इसे अच्छे से मिक्स करें ताकि लम्प्स न रह जाएं। अब मिक्स को बटर कोटिड केक ट्रे में डालें और हाफ कुक होने के बाद उसमें बीच में चॉकलेट पीस डालें और उसे धीरे से अंदर की ओर प्रेस करें। ध्यान रहे इसे कुल 20 मिनट बेक होने दें और फिर हल्का गरम ही सर्व करें।

Related Articles

Back to top button
Event Services