Life Style

इन उपायों की मदद से मोबाइल कवर को साफ कर सकते, आइये जानते है

आजकल लोग अपने मोबाइल फोन के बिना थोड़ी देर में भी नहीं रह पाते हैं. लोग अपने फोन का बहुत ख्याल रखते हैं. इसके साथ ही फोन अच्छा दिखे तो मोबाइल का कवर भी खरीदते हैं. ज्यादातर लोग ट्रांसपैरेंट फोन कवर खरीदना पसंद करते हैं. लेकिन इसमें समस्या ये आती है कि कुछ दिन बाद फोन का कवर पीला पड़ जाता है और गंदा दिखने लगता है. ऐसे में कवर अगर फोन पर चढ़ा रहे तो उससे फोन का लुक भी खराब होता है. ऐसे में आपके ये लिए जानना जरूरी है कि फोन के कवर को कैसे साफ कर सकते हैं. आइए फोन के कवर को साफ करने के तरीके के बारे में जानते हैं.

फोन का बैक कवर साफ करने के घरेलू उपाय

अगर आपके फोन का बैक कवर गंदा हो गया है तो आप आसानी से उसको साफ करके नए जैसा दोबारा बना सकते हैं. मोबाइल का कवर साफ करने के लिए आपको दांत साफ करने वाले ब्रश और डिटर्जेंट की जरूरत पड़ेगी.

– मोबाइल का कवर साफ करने के लिए सबसे पहले मोबाइल कवर को किसी बर्तन में पानी रखकर भिगोएं.
– इसके बाद उस पानी के बर्तन में थोड़ा डिटर्जेंट घोल दें.
– फिर दांत साफ करने वाले ब्रश से मोबाइल के बैक कवर को साफ करें.
– मोबाइल कवर को साफ करने के बाद उसको 15 मिनट के लिए उसी पानी छोड़ दें.
– अब इसी प्रोसेस को दोहराना है. बार-बार रगड़ने से आपके मोबाइल का कवर साफ हो जाएगा.

टूथपेस्ट की मदद से साफ करें मोबाइल कवर

गौरतलब है कि मोबाइल का बैक कवर टूथपेस्ट की मदद से भी साफ किया जा सकता है. ऐसा करके आपका मोबाइल कवर चमकने लगेगा.

– मोबाइल का बैक कवर साफ करने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में साफ पानी लें और अपने मोबाइल कवर को उसमें डाल दें.
– इसके बाद मोबाइल के कवर पर टूथपेस्ट लगाएं.
– अब टूथब्रश की मदद से मोबाइल के बैक कवर को साफ करें.
– जब तक पीले दाग मिट नहीं जाएं तब तक कवर को साफ करते रहें.

हालांकि, अगर आपके मोबाइल कवर का ऑक्सीकरण हो चुका है तो इन उपायों से मोबाइल के बैक कवर का पीलापन नहीं जाएगा. इसके लिए एक केमिकल की जरूरत होगी जो मोबाइल के बैक कवर से भी महंगा है. ऐसे में अधिकतर लोग नया कवर भी खरीदना पसंद करेंगे.

Related Articles

Back to top button